नई दिल्ली. ग्लोबल बाजरों से मिले निगेटिव ट्रेडिंग सेशन के बावजूद भी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स में 54 प्वाइंट यानी कि 0.09% की तेजी देखने को मिली और ये 59,085 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 27 अंक यानी कि 0.16% की मामूली तेजी के साथ 17,605 के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी और सर्राफा आज में सोने-चांदी में तेजी दिखी। आज 24 कैरेट सोने का दाम 51,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की बात करें तो ये आज 55,224 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आज रुपया भी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत हुआ है।