मुंबई. भारतीय मार्केट में आज तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 545.25 अंक या 0.95% बढ़कर 58,115.50 पर और निफ्टी 181.70 अंक या 1.06% ऊपर 17,340 पर बंद हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी और यूपीएल टॉप गेनर्स रहे। जबकि सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डिविस लैब्स टॉप लूजर्स रहे।
ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2-3% की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1% से ज्यादा की तेजी आई।
US स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर
शुक्रवार की रैली के बाद स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आए। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही। डाउ जोन्स में 315.50 अंकों या करीब 1% तेजी रही, यह 32,845.13 के लेवर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.4% बढ़कर 4,130.29 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.9% बढ़त रही और यह 12,390.69 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते की बात करें तो डाउ में 3%, S&P 500 में 4.3% और नैस्डैक में 4.7% तेजी रही।