संदेश न्यूज। कोटा.
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को भूकंप के झटके लगे। इस भूकंप का असर कोटा शहर में दिखा। बारां रोड, स्टेशन क्षेत्र व आकाशवाणी कॉलोनी इलाके में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। खास तौर में बहुमंजिला इमारत में रहने वालों ने पांच से दस सैकंड तक कंपन महसूस किया। इमारत में कंपन महसूस होने पर लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग भी डर के कारण फ्लैट से बाहर खुली जगह पर आ गए।
राजस्थान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर सहित तमाम शहरों में लोग घरों से बाहर भागे। एक-दूसरे को फोन कर भूकंप आने की जानकारी दी। बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, अजमेर, झुंझुनूं आदि शहरों में भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़े। अपने नाते-रिश्तेदारों को फोन करके इसकी जानकारी भी दी, ताकि सभी सुरक्षित अपने घरों से बाहर आ जाएं।
दिल्ली- एनसीआर में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में एक महीने में तीसरी बार झटके महसूस हुए। उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था।भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए।