नई दिल्ली. पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में चल रही मतगणना में ज्यादातर सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। बाकी सीटों पर भी निर्णायक रुझान सामने आ गया है। दोनों आधार पर जो तस्वीर बनी, उसके मुताबिक नागालैंड में भाजपा गठबंधन को 37 और त्रिपुरा में 33 सीटें मिल रही हैं। इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है। जबकि मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। एनपीपी के खाते में 25 सीटें जाती दिख रही है। गौरतलब है कि एग्जिट पोल्स में भी त्रिपुरा-नागालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान था। वहीं मेघालय में एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था। मतगणना के नतीजे भी लगभग उसी रूप में सामने आ रहे हैं।
अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नागालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है।