कोटा. कोटा जिले के लिए सेना भर्ती रैली ‘अग्निवीर’ 1 से 16 नवम्बर तक उम्मेद स्टेडियम नयापुरा में आयोजित होगी। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने इस भर्ती रैली के लिए अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। भर्ती के दौरान कानून शांति व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बालकृष्ण तिवारी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण अम्बालाल मीणा, उप सचिव नगर विकास न्यास मोहम्मद ताहिर, उप सचिव नगर विकास न्यास चन्दन दुबे, उपायुक्त नगर निगम उत्तर गजेन्द्र सिंह, उप सचिव यूआईटी संतोष कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल तथा उपायुक्त नगर निगम उत्तर अशोक कुमार त्यागी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
प्रवेश पत्र जारी
सेना भर्ती रैली अग्निवीर के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को रैली के दौरान ध्यान रखने योग्य सलाह दी गई है। निदेशक सेना भर्ती कार्यालय कर्नल जेके जोसफ ने बताया कि अभ्यर्थी अपने कम्प्यूटरीकृत प्रवेश पत्र पर उल्लेखित तिथियों पर ही रैली के लिए आएं। प्रवेश पत्र की अच्छी प्रिंट कॉपी अपने साथ रखें। एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से न मोड़ें। उपस्थिति के लिए रैली मैदान में अपनी रैली की तिथि से पहले रात को 10 बजे तक रिपोर्ट करें। 8वी, 10वीं, 12वीं, आईटीआई प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवासी, जाति प्रमाण-पत्र, ऐफिडेविट, एनसीसी और खेल प्रमाण-पत्र आदि सभी मूल दस्तावेजों को साथ लाएं। 10 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। भर्ती के अंदर आने के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी, बाल कटे हुए, सेविंग की हुई होनी चाहिए। कोई भी दवाई, एनर्जी ड्रिंक या ड्रग न ले जाएं। जन्मतिथि बदलने के लिए किसी का रूप धारण करने या नकली 10वीं और आधार प्रमाण-पत्र ले जाने का प्रयास न करें। फर्जी दस्तावेज सहित अभ्यर्थी पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।