संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं राहत की बात यह भी है कि एक्टिव केस कम होते जा रहे हैं। राज्य में रविवार को 10 हजार 61 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं, 21 रोगियों की मौत भी हुई है। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 72 हजार 289 रह गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जयपुर में सर्वाधिक 1813 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
वहीं, जोधपुर में 888, श्रीगंगानगर में 570, अलवर में 539, उदयपुर में 496, कोटा में 486, अजमेर में 448, भीलवाड़ा में 447, भरतपुर में 412, नागौर में 192, पाली में 279, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 383, सवाई माधोपुर में 230, सीकर में 224, सिरोही में 114, बांसवाड़ा में 210, बारां में 143, बाड़मेर में 113, बीकानेर में 179, चित्तौड़गढ़ में 285, धौलपुर में 134, डूंगरपुर में 394, हनुमानगढ़ में 191, झालावाड़ में 129, झुंझुनूं में 172 व बूंदी में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए, जबकि 893 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अधिक है। 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।
सबसे अधिक मामले टॉप पांच राज्यों से हैं। इसमें केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। 63.31% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 21.69% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।