भरूच.
गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात लोगों ने एक बंद कंपनी के छह निजी सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया जिससे तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक एल. एस. झाला ने यूनीवार्ता को बताया कि उटियादर गांव में पी जी ग्लास कंपनी में तैनात छह निजी सुरक्षा गार्डों पर 25 से 30 अज्ञात लोगों ने आज सुबह अचानक लाठी, डंडे और सलियों से हमला कर दिया। इस दौरान उनमें से तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया लगता है कि अज्ञात लोग लूट के इरादे से कंपनी पर आए होंगे। यह कंपनी करीब चार साल से बंद है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और लुटेरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।