बेंगलुरु/कोच्चि/अहमदाबाद/कोल्हापुर. देश के अलग-अलग हिस्सों में कुदरत का कहर जारी है। पिछले 5 दिन में देश में बारिश और बाढ़ के चलते 174 मौतें हो चुकी हैं। सिर्फ रविवार को ही बाढ़ प्रभावित तीन राज्यों में 33 मौतें हो गईं जिसमें केरल में 15, गुजरात में 11 और कर्नाटक में 7 जानें जा चुकी हैं। महाराष्ट्र के लोगों को कुछ राहत है यहां पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। उधर, सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ का पानी घटने लगा है। महाराष्ट्र में 7 अगस्त तक 30 मौतें हुई हैं।