कोटा.उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पत्नी ने अपने प्रेमी व नाबालिग बहिन के साथ मिलकर पति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सोमवार को तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। आईपीएस अमृता दुहन ने बताया कि महावीर प्रसाद बैरवा (28) अपनी पत्नी यशोदा (24) और दो बच्चों के साथ प्रेमनगर अफोर्डेबल आवासीय योजना में रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से यशोदा की छोटी बहिन भी महावीर के यहां ही रह रही थी। दुहन ने बताया कि पिछले करीब चार साल से यशोदा के प्रेमनगर तृतीय निवासी ओमप्रकाश बैरवा से अवैध संबंध थे। कुछ महीने पहले इस बात की जानकारी महावीर बैरवा को लग गई। इसके बाद महावीर ने धमकी देते हुए ओम प्रकाश को घर आने से रोक दिया। साथ ही यशोदा को भी ओमप्रकाश से संबंध समाप्त करने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना लगभग बंद हो गया। इसके बाद दोनों ने महावीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अपनी इस योजना में यशोदा ने अपनी नाबालिग बहिन को भी शामिल कर लिया। योजना के तहत तीनों ने 7-8 दिन पहले महावीर को कहीं बाहर ले जाकर मारने की योजना बनाई। किसी कारण से यह योजना फेल हो गई। इसके बाद इन्होंने घर में ही महावीर को मारने की योजना तैयार की। तैयार योजना के तहत तीनों ने रात करीब डेढ़ बजे चाकुओं से वार कर सोते महावीर की हत्या कर दी। तब तक चाकुओं से हमला करते रहे जब तक महावीर की मौत नहीं हो गई। इसके बाद ओमप्रकाश फरार हो गया। यशोदा व उसकी बहिन घर पर ही रही।