नई दिल्ली.
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन आतंकवादियों के घुसने और आतंकवादी हमलों की आशंका की खुफिया जानकारी मिलने के मद्देनजर गुरुवार को कई स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि तीन आतंकवादी शहर में घुसे हैं और संभवत: आतंकवादी हमले की योजना बना सकते हैं। यह रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं। गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों में भी संदिग्ध लोगों की तलाश की जायेगी और शहर में नये आये किरायेदारों का सत्यापन किया जायेगा। बाजारों, बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशनों जैसे व्यस्त स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी। रामलीला और दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में गश्त तेज की जायेगी।