चंबा.
हिमाचल में चंबा जिले की पांगी घाटी की दूरदराज उदीन पंचायत में एक रियायशी तीन मंजिला मकान आग से जलकर राख हो गया जिसमें लाखों का नुकसान बताया गया है। पुलिस से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार आग देर रात करीब 1 बजे के आसपास लगी जब परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे। घास के टोले से भड़की इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है। परिवार के सो रहे सदस्यों को जब धुआं फैलने से आग लगने का आभास हुआ, तब तक दो मंजिलें राख हो चुकी थी। प्रभावित मदन लाल का मकान गांव से कुछ दूरी पर होने के कारण ग्रामीणों को देरी से घटना का पता चला, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। कुछ ही देर में मकान पूरी तरह राख हो गया जिसमें करीब 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है।