जयपुर.
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति एक अक्टूबर को जयपुर के बिड़ला आॅडिटोरियम में विशेष अधिवेशन आयोजित करेगी। अधिवेशन में भारत की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अमूल्य योगदान तथा समकालीन युग में उनके सिद्धान्तों एवं आदर्शों की प्रासंगिकता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पार्टी के सू्त्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान अविनाश पाण्डे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश कांग्रेस समिति के सभी पदाधिकारी, समस्त कार्यकारिणी सदस्य, सभी विधायक, सांसद तथा गत विधानसभा चुनाव-2018 एवं लोकसभा चुनाव-2019 में पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, जिला प्रमुख एवं नगर निकाय अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ/विभाग के प्रदेशाध्यक्ष, संयोजक एवं सह संयोजक शामिल होंगे।