सिरसा.
हरियाणा के पंचकूला में हाल में धरनारत कम्प्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज व बर्बरता के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकतार्ओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका। यहां सिरसा जिले के रानियां में बालासर रोड के सूर्या चौैक पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार एडवोकेट व रानियां विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत चानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निगम, सफाई कर्मचारी, बिजली विभाग व फार्मासिस्ट सहित सभी विभागों के कर्मचारी खट्टर सरकार की नीतियों से परेशान हैं। चानी ने कम्प्यूटर टीचरों पर हुई बर्बतापूर्ण कार्यवाही की निंदा करते हुए इसे सरासर हिटलरशाही बताया।