40 फीट की सड़क के लिए धारीवाल ने देखे हालात

संदेश न्यूज। कोटा.
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को रामपुरा बाजार, सब्जीमंडी व अग्रसेन मार्केट में घूमकर विकास की योजना का निरीक्षण किया और स्थानीय व्यापारियों से चर्चा की। यहां आवागमन के लिए रास्ते की चौड़ाई बढ़ाने एवं पार्किंग की व्यवस्था के लिए व्यापारियों से विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने सब्जीमंडी क्षेत्र में बक्से वालों की गली से (सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से) चार खंभा और बजाज खाना तक 40 फीट की रोड निकालने के बारे मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी भी दुकानदार को डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। किसी की दुकान हटी भी तो उसका यहीं पर पुनर्वास किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, यूआईटी के ओएसडी आरडी मीणा भी मौजूद रहे।
भूखंड रेगुलाइज करवाने के लिए धारीवाल से मिले समाजों के प्रतिनिधि
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कोटा में दिए गए 32 समाजों के भूखंड निरस्त होने के बाद उनमें से 27 समाजों के भूखंड रेगुलराइज हो गए थे, लेकिन पांच समाज अभी भी भूखंडों से वंचित हैं। इन पांच समाजों के प्रमुख लोगों ने नयापुरा में सीबी गार्डन के बाहर स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल से मुलाकात की। खेलदार एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, बिहारी समाज विकास समिति, अंजुमन शाह समाज अल्फलाह वेलफेयर सोसाइटी, मनिहार विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने धारीवाल से मुलाकात की मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार निरस्त किए गए भूखंड बहाल कर दिए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में बिहारी समाज के जितेंद्र चौहान, खेलदार समाज के मिर्जा गफ्फार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव डा. जफर, आसिफ मिर्जा, रामेश्वर सुवालका, राजीव आचार्य, माणक पांचाल, रफीक खान आदि उपस्थित थे।
जेडीबी कॉलेज की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रासंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्वायत्त शासन शांति धारीवाल से मिला तथा ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। मंत्री को ज्ञापन देते हुए जायसवाल ने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय हाड़ौती का एकमात्र सबसे बड़ा कन्या महाविद्यालय है, जहां 6000 से अधिक छात्राएं अध्ययन कर रही है, उसके बावजूद महाविद्यालय का स्वयं का भवन नहीं है। वर्तमान भवन को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय को सुपुर्द किया जाए। यहां भूगोल, अंग्रेजी व उर्दू जैसे महत्वपूर्ण विषयों में नियमित रूप से एमए करने की सुविधा नहीं है। तीनों विषयों में राजकीय योजना मद में एमए की कक्षाएं खुलवाएं। छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए खेल मैदानों की सख्त आवश्यकता है। मंत्री ने उचित समाधान के लिए छात्राओं को आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रेरणा जायसवाल के अलावा मेघा सुवालका, नेहा मेहरा, उमंग चौधरी, ज्योति आखरिया, खुशी, नेहा धाकड़ आदि मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *