कोटा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। हवाई सर्वे में हालात देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने राज्यपाल कोष से बाढ़ सहायता के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। राज्यपाल ने बताया कि संभाग में 385 गांव, बस्तियां प्रभावित हुई हैं। जिलों में राहत कार्यों के दौरान 103 आश्रय स्थलों में 88 हजार से अधिक भोजन पैकेट व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया है। सर्वे के आधार पर अब तक 39 करोड़ रुपए से अधिक की सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान हुआ है, जिसके लिए सरकार द्वारा विभागों को बजट दिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जिस गति के साथ बचाव एवं राहत कार्य किए गए हैं, उससे जनजीवन सामान्य हुआ है। आपदा राहत विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को 3800 रुपए प्रति परिवार की सहायता राशि सीधे बैंक खातों में दी गई है। इस अवसर पर आपदा राहत सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर, संभागीय आयुक्त एलएन सोनी एवं जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने जिले में आपदा राहत एवं पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही अब तक किए गए कार्यों की एलबम राज्यपाल को भेंट की। संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में सेना की 4, एनडीआरएफ की 4, एसडीआरएफ की 13 एवं नागरिक सुरक्षा की 8 टीमें लगाई जाकर बचाव कार्य किया गया।