संदेश न्यूज। कोटा.
अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था 3198 पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारी संभालेंगे। रास्ते में 24 जगह जुलूस की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। पूरे जुलूस पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस व्यवस्था के लिए संपूर्ण शहर को 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जुलूस मार्ग पर चयनित 62 संवेदनशील रुफ टॉप स्थानों पर विशेष जाब्ता लगाया गया है। जुलूस मार्ग पर कुल 16 वॉच टावर भी बनाए गए हैं। चयनित जर्जर मकानों पर पुलिस बल लगाया गया है। 16 स्थानों पर वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थलों पर प्रर्याप्त जाब्ता और के्रन आदि की उचित व्यवस्था की गई है। भार्गव ने बताया कि जुलूस में शराब पीकर आने वाले, मुंह में केरोसिन भरकर आग का गोला छोड़ने तथा अन्य जोखिमपूर्ण पूर्ण गतिविधियों पर रोक लगाई है। आयोजकोें और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण जुलूस की तैयारी की गई है। जुलूस पर 14 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 32 पुलिस उप अधीक्षक, 75 पुलिस निरीक्षक, 140 उप एवं सहायक उप निरीक्षक, 1462 हैड कास्टेबल एवं कांस्टेबल, आरएसी के 675 जवान तथा 800 होमगार्ड नजर रखेंगे।
गर्मी और उमस लेगी भक्तों की परीक्षा
गणेश विसर्जन जुलूस में तेज गर्मी, उमस और धूप भक्तों की परीक्षा लेगी। गुरुवार को शहर का मौसम बुधवार की तरह ही रहने का अनुमान है। बुधवार को सुबह आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज धूप खिली। बारिश नहीं होने से तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। बुधवार को शहर का दिन का अधिकतम तापमान 35.7 तथा रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने हाड़ौती संभाग में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई है।
आज शहर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था
संदेश न्यूज। कोटा. अनंत चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को निकलने वाले गणेशजी की शोभा यात्रा के लिए शहर की यातायात व्यवस्था बदली गई है। पुलिस ने बताया कि गुमानपुरा तिराहे से जब तक जुलूस का आखरी हिस्सा सूरजपोल गेट के अंदर प्रवेश नहीं कर जाता, तब तक घोड़े वाले बाला तिराहे की तरफ से छावनी चौराहे की तरफ से कोटडी चौराहे की तरफ से ज्वाला तोप की तरफ से छावनी चौराहे की तरफ से कोटडी चौराहे की तरफ ज्वाला तोप की तरफ से तथा इन मार्गों पर सभी छोटी गलियां से गुमानपुरा तिराहे, सूरजपोल आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। मिनीबस, टेम्पो या अन्य वाहन ज्वाला तोप की तरफ से गुमानपुरा की तरफ जाने वाले हैं वे ज्वाला तोप के पास से बल्लभबाड़ी रोड होकर कोटडी की तरफ जा सकेंगे। रावतभाटा रोड, सीएडी की तरफ से आने वाले समस्त वाहन घोडे वाले बाबा चौराहा से एरोड्रम सर्किल से छावनी फ्लाई ओवर व डीसीएम रोड लिंक रोड से आ-जा सकेंगे। शाम 5 बजे के बाद अग्रसेन सर्किल से किशोर सागर लक्खी बुर्ज की तरफ तथा बड़ तिराहे से बारहदरी की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। जो जेडीबी कॉलेज, बड़ तिराहा होकर एरोड्रम की तरफ जा सकेंगे। ज्वाला तोप न्यू क्लॉथ मार्केट, गीता भवन से जयपुर गोल्डन, लक्खी बुर्ज की तरफ जाने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। बड तिराहा व जनाना घाट के मध्य सुबह से ही वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होंगे। जुलूस के दौरान सकतपुरा, कोटा बैराज, किशोरपुरा गेट तथा गढ़ पैलेस से कैथूनीपोल थाने की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।