कोटा. कोटा में नयापुरा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसमें नयापुरा के तीन इलाकों से पुलिस ने 30 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से एक लाख 32 हजार 355 रुपए बरामद हुए। पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इलाके में जुआ-सट्टा नहीं चलने दिया जाएगा।