222 स्कूलों के 850 से अधिक विद्यार्थी शूटिंग में अजमाएंगे किस्मत

संदेश न्यूज। कोटा.
सीबीएसई वेस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से डकनिया स्टेशन के पास एसआर पब्लिक स्कूल स्थित शूटिंग रेंज पर आयोजित की जाएगी। स्कूल चेयरमैन आनन्द राठी तथा निदेशक अंकित राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश से भी टीमें भाग लेने के लिए कोटा आएंगी। चार दिवसीय आयोजन में 222 स्कूलों से 849 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। जिनकी सहमति प्राप्त हो चुकी है। स्पोटर्स कोर्डिनेटर अशोकपाल सिंह जादौन ने बताया कि पहले दिन 10 मीटर राइफल व पिस्टल में 14 वर्ष, दूसरे दिन 17 वर्ष तथा तीसरे दिन 19 वर्ष आयुवर्ग के मुकाबले सम्पन्न होंगे। इन मुकाबलों में विजेता होने वाले खिलाड़ी नेशनल मुकाबलों में भाग लेने के लिए चयनित होंगे। इसमें एक आयुवर्ग से पांच खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इस दौरान नेशनल कोच साधना बूलीवाल निर्देशन के लिए मौजूद रहेगी। इस प्रतियोगिता में कोटा के एसआर, सेंटपॉल माला रोड, वलल्भ नगर, डीडीपीएस स्कूल, बंसल स्कूल और मोर्डन स्कूल के विद्यार्थी भाग ले रहे है। 30 सितंबर को प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन होगा।
चेयरमैन आनन्द राठी ने बताया कि शूटिंग रेंज में हाड़ौती में पहली बार प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में अतिथि जिला कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा, एशियाड़ मेडलिस्ट नेशनल शूटर ओमप्रकाश चौधरी तथा एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 अक्टूबर को होगा। जिसमें सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफियां दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *