संदेश न्यूज। कोटा.
यूआईटी की कॉलोनी में रंगबाड़ी स्थित बालाजी नगर में 15 साल से सड़क नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को घरों के बाहर ‘रोड नहीं तो, वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर नगर निगम के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी। स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा 15 साल पहले उन्हे मकान आवंटित किए थे, लेकिन सड़क आज दिन तक नहीं बनाई। इस समस्या को लेकर पार्षद, विधायक और सांसद के अलावा नगर विकास व नगर निगम के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर अवगत करा दिया, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। पार्षद कमलेश नागर को तो पिछले निगम के चुनाव के समय देखा था, उसके बाद आज दिन तक नहीं देखा, उसके पति को कई बार अवगत करा दिया। यहां बरसात का पानी सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्डों में भरा रहता है, इस गली में जैसी सड़क है, वैसी तो गांव में भी अब सड़के ढ़ंूढे नहीं मिलती, सब जगह सीसी सड़क बन गई है। इन गड्डों में पानी भरने के कारण हर घर में मरीज है, जिनको आए दिन डॉक्टरों को दिखाना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए कॉलोनीवासियों ने निर्णय लिया है कि जब तक इस गली में सड़क नहीं बन जाती तब, किसी भी नेता को गली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसे लेकर पोस्टर लगा दिए गए हैं।