विजयनगरम.
टेस्ट एकादश में जगह बनाने की जुगत में लगे सीमित ओवरों की क्रिकेट के बेताज बादशाह रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां डा पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में मिला सुनहरा मौका गंवा दिया और खाता खोले बिना आउट हो गए। रोहित को इस मुकाबले में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी मिली थी लेकिन वह मैच के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को दो गेंदें ही खेल पाए और खाते खोले बिना पवेलियन लौट गए। रोहित को तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने आउट किया। कप्तान रोहित के शून्य पर आउट होने के बावजूद बोर्ड एकादश टीम ने 64 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये और मैच ड्रा रहा। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 64 ओवर में छह विकेट पर 279 रन पर घोषित कर दी थी। बोर्ड एकादश की तरफ से प्रियांक पांचाल ने 77 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन, सिद्धेश लाड ने 89 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 52 और विकेटकीपर श्रीकर भरत ने मात्र 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 71 रन बनाये।