हांगकांग. (शिन्हुआ) हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) में सप्ताहांत हुई व्यापक हिंसा के मामले में पुलिस ने 159 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जनसंपर्क विभाग के मुख्य अधीक्षक टी चुन चुंग ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार 159 लोगों में 132 पुरुष और 27 महिलाएं हैं। गिरफ्तार पुरुष और महिलाओं की उम्र 13 से 58 वर्ष के बीच है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों को गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने, घातक हथियार रखने, दुर्व्यवहार और पुलिस के कामकाज में हस्तक्षेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आठ संदिग्धों को घातक हथियार रखने और अदालत के आदेश का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हांगकांग में बड़े पैमाने पर हुए हिंसक आंदोलन के बाद से अब तक 1117 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।