नई दिल्ली.
भारत की चार दिन की सरकारी यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंच रही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान तीस्ता जल बंटवारे जैसे कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की संभावना है। मोदी के आमंत्रण पर तीन अक्टूबर को यहां पहुंच रही श्रीमती हसीना भारत सरकार के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। उनका पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है और इस दौरान वह तीस्ता जल बंटवारे सहित कई अन्य मुद्दों को उठा सकती हैं। ढाका से प्राप्त समाचारों के अनुसार श्रीमती हसीना की इस यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारे के अलावा आठ अन्य नदियों के जल बंटवारे के बारे में भी बातचीत हो सकती है। इसके अलावा दोनों पक्ष बाढ प्रबंधन तथा नदी प्रबंधन जैसे विषयों पर भी बातचीत कर सकते हैं। तीस्ता जल बंटवारे को लेकर दोनों देशों के बीच 2011 में हस्ताक्षर होने थे लेकिन तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस समझौते का जमकर विरोध किया था जिसके कारण तीस्ता जल बंटवारे से संबंधित मुद्दे पर हस्ताक्षर नहीं किये जा सके थे। बंगलादेश की प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा प्रमुखता से छाया रह सकता है। इस बीच विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ मुलाकात से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर की श्रीमती हसीना से मुलाकात की योजना है।