रायसेन. मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के दौरान रायसेन जिले के सम्राट अशोक सागर हलाली बांध पर मस्ती करने वाले युवा खतरे उठाने से भी बाज नहीं आ रहे। इस बांध पर आने वाले लोग ज्यादातर राजधानी भोपाल के होते हैं। बांध पूरा भर जाने के बाद अतिरिक्त पानी बांध के बगल से झरने के रूप में निकल रहा है। ये दूधिया पानी बांध से निकल कर बैस नदी में गिरता है, जिसका दृश्य बेहद मनमोहक होता है। इस सुंदर नजारे को देखने के लिये यहां पहुंच रहे लोग जानजोखिम में डाल कर झरने के बीचों बीच पहुंचने और वहां सेल्फी लेने से भी नहीं चूक रहे। ऐसे में किसी भी दिन बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी स्थान पर 18 अगस्त को भोपाल के दो युवा डूब गए थे। इसके दो दिन बाद उनका शव बरामद हुआ था। इस संबंध में पूछे जाने पर सलामतपुर थाना प्रभारी आर एस पांडे ने कहा कि लोगों को मना करने के बाद भी वे नहीं मानते। कई बार यहां सेल्फी लेने के चक्कर में युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रशासन ने बांध के पास एक बोर्ड लगाया हुआ है, जिस पर यहां नहाना वर्जित होना संबंधित जानकारी है। इसके अलावा प्रशासन ने यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है।