हरियाणा ने तमिल तलाईवास को 43-35 से हराया

पुणे.
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन सात में खेले गए पुणे लेग के अपने पहले मैच में शनिवार को तमिल तलाईवास को 43-35 से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे विकास कंडोला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए। कंडोला और विनय ने शानदार रेड्स कर हरियाणा को अच्छी शुरूआत दी। सुनील और विकास काले ने भी अच्छा सहयोग दिया और हरियाणा को 9-6 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 12वें मिनट में सुनील ने तमिल को आलआउट करके हरियाणा की बढ़त को और आगे कर दिया। तमिल ने भी हालांकि अच्छी वापसी करते हुए कुछ अहम रेड और टैकल के जरिए अंक लेकर मुकाबले में खुद को बनाए रखा। मैच के 16वें मिनट में सुनील ने शानदार सुपर टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 16-12 की बढ़त दिला दी। लेकिन तमिल ने एक टैकल और रेड प्वाइंट्स लेकर हाफ टाइम से पहले मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हरियाणा ने 16-14 से पहला हाफ अपने नाम किया। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही राहुल चौधरी के रेड से तमिल ने हरियाणा को पहली बार मैच में आलआउट कर दिया। 25वें मिनट में कंडोला ने रेड प्वाइंटस से अंक लेकर हरियाणा को 22-21 से आगे रखा। इसके अगले मिनट में ही हरियाणा ने कप्तान धर्मराज चेरालथन के शानदार टैकल से अंक लेकर अपनी बढ़त को आगे कर दिया। कंडोला ने 28वें मिनट में और रवि कुमार ने 29वें मिनट में टैकल से अंक लेकर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया और उसका स्कोर 27-22 तक पहुंचा दिया। इस दौरान तमिल भी मैच में बनी हुई थी। लेकिन कंडोला ने एक बार फिर से 34वें मिनट में तमिल को आॅलआउट करके हरियाणा को 34-27 से आगे कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद 36वें मिनट में विनय के सुपर रेड से अपनी बढ़त को ज्यादा बढ़ा दिया। अंतिम मिनटों में हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त बना ली और 43-35 से यह मुकाबला जीत लिया। प्रो कबड्डी इतिहास में हरियाणा की तमिल पर ये 5 मैचों में पहली जीत है, इससे पहले तीन मैच इन दोनों के बीच टाई रहे थे और एकमात्र जीत इस सीजन में तमिल को मिली थी। इस जीत के बाद हरियाणा अब अंक तालिका में 15 मैचों में 54 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है जबकि तमिल इस हार के बाद आखिरी नंबर पर है। हरियाणा स्टीलर्स को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स के साथ खेलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *