इंदौर. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप प्रकरण की पांचों आरोपी महिलाओं को शुक्रवार को इंदौर की एक अदालत ने पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। जिला लोक अभियोजक के अनुसार पलासिया थाना पुलिस की ओर से आरोपी महिला आरती और एक छात्रा को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किए जाने पर दोनों की पुलिस रिमांड अवधि आगामी 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। वहीं न्यायिक अभिरक्षा में कैद आरोपी श्वेताविजय जैन, श्वेतास्वप्निल जैन और बरखा भटनागर को पुलिस के अनुरोध पर आगामी 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। अभियोजक के अनुसार अपर सत्र न्यायाधीश मनीष भट्ट की अदालत ने पुलिस रिमांड अवधि स्वीकृत करते हुए प्रकरण के छठवें आरोपी ओमप्रकाश को न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही यथावत रखने के आदेश जारी किए हैं।