प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में गुरूवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गयी। थरवई थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी तनय द्विवेदी (24) सुबह किसी काम से जा रहा था। गणेशपुर गांव के सामने सड़क पार करते समय तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय लोगों ने ट्रक समेत चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।