सुर-संगीत से हुआ नेत्रदान परिवारों का सम्मान

संदेश न्यूज। कोटा.
नेत्रदान, अंगदान, देहदान जागरूकता के लिए कार्यरत शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा कॅरियर पॉइंट सभागार में नेत्रदानी परिवारों का सम्मान सुर-संगीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. नीलिमा सिंह द्वारा नेत्रदानियों का सम्मान किया गया। अगस्त 2016 से अगस्त 2017 के बीच के कोटा शहर के 60 नेत्रदानी परिवार, रामगंजमंडी के 4 एवं भवानीमंडी के 4 व संभाग के अन्य क्षेत्रों से 8 नेत्रदानी परिवारों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही उन 2 परिवार स्व. सिद्धार्थ सिंह और स्व. विशाल कपूर के परिजनों का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने परिजनों के ब्रेन डेड होने की स्थिति में अंगदान हो सके, इसके लिए प्रयास किया। संभाग के वरिष्ठ कलाकार समूह गीतांजलि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सितार वादन में जयपुर से अल्लाह रक्खा ने जब प्रस्तुति दी। उसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध गायक कलाकार ने नानू गुर्जर ने जब अपनी सुरीली आवाज में आंखों पर आधारित एक से बढ़कर एक गीतों की बौछारें की। तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है, और नैन लड़ जइए…उसके बाद राजीव मल्होत्रा व गरिमा गुप्ता ने तेरे नैना मेरे नैनों से… गीत गाया। इंदौर से आये मार्कण्डेय ने सुरीली अखियों वाले गीत गाया। कार्यक्रम के मध्य में मंदाकिनी डांस ग्रुप द्वारा शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कुलपति डॉ. नीलिमा सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतरता के साथ चलाया जाता रहे, तो देर से ही सही पर एक दिन देशभर से कॉर्निया की अंधता का निवारण तो किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईपीएस अमृता दुहन ने कहा कि वह पुलिस विभाग में होने के साथ-साथ एक चिकित्सक भी रही है, उन्होंने सबसे पहले स्वयं का नेत्रदान संकल्प पत्र भरा और लोगों को जागरूक कर रही है। गीतांजलि के अध्यक्ष विश्वामित्र दाधीच ने बताया कि नेत्रदान, अंगदान, देहदान पर प्रेरणा देने वाले ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने से आमजनता को बहुत आसानी से नेत्रदान, अंगदान की उपयोगिता समझी जा सकती है।
दो नेत्रदान लिए
शाइन इंडिया फाउंडेशन व लायन्स क्लब कोटा हाड़ौती के उपेंद्र जैन व आदर लुंकड़ के सहयोग से दादाबाड़ी निवासी राजेन्द्र मोहता के निधन के उपरांत उनके भ्राता पूनम दास मोहता के प्रयास से नेत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ। शनिवार सुबह श्रीनाथ पुरम निवासी नवल किशोर माथुरिया के निधन के उपरांत उनके पुत्र सुनील गुप्ता ने अपने पिता का नेत्रदान करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *