सीवान. बिहार में सीवान जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र पांडेय ने बताया कि असांव थाना क्षेत्र के देहुरा गांव निवासी कल्याण पांडेय (63) मोटरसाइकिल से शादी के सिलसिले में रुपये लेकर हुसेनगंज की ओर आ रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने टीकारी गांव के निकट करीब नौ बजे दिन में उन्हें गोली मार दी। इस घटना में पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी। पांडेय लोजपा के स्थानीय नेता थे। घटनास्थल से केवल उनकी हेलमेट बरामद की गयी है जबकि मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।