सीबीएसई वेस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

संदेश न्यूज। कोटा.
सीबीएसई वेस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मंगलवार से गोविंदनगर स्थित एसआर पब्लिक स्कूल की शूटिंग रेंज पर प्रारंभ हुई। स्कूल चेयरमैन आनन्द राठी तथा निदेशक अंकित राठी ने बताया कि जिला कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा, एशियाड़ मेडलिस्ट नेशनल शूटर ओमप्रकाश चौधरी, अर्जुन अवार्डी राजकुमारी राठौड़ तथा एलेन कैरियर इन्स्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। पहले दिन 14 वर्षीय आयुवर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान सीबीएसई का ध्वजारोहण हुआ तथा सभी स्कूलों की ओर से मार्चपास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, राजस्थानी नृत्य, स्पोर्ट्स डांस समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश से भी टीमें भाग लेने के लिए कोटा पहुंची हैं। प्रतियोगिता में 222 स्कूलों के 849 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *