कोटा. इस बार 126वें दशहरे मेले में सिने संध्या में पार्श्व गायक सोनू निगम व पंजाबी कार्यक्रम में गुरू रंधावा धूम मचाएंगे। गुरुवार को आयोजित दशहरा मेला आयोजन समिति की बैठक में मेले में विजय श्री रंगमंच पर आयोजित होने वाले सभी कार्यकमों के कलाकारों के नामों को फाइनल कर लिया गया। सोनू निगम को बुलाने के लिए पिछले दो साल से टैंडर में नाम दिया जाता था, लेकिन दरें ज्यादा आने पर पीछे हट जाते थे। गत् वर्ष करीब 70 लाख रुपए दर होने पर उनको बुलाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया था। कलाकारों के नामों को फाइनल करने के लिए महापौर महेश विजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई, बैठक में फाइनेंशियल बीड खोलने के बाद कार्यक्रमों में आने वाले कलाकारों के नामों पर चर्चा की गई। उसमें सिने संध्या के लिए सोनू निगम की सहमति बनी। सोनू निगम के लिए दो फर्मों ने टेंडर डाला था। सबसे कम दर डालने वाली क्लासिक रोवर्स के प्रतिनिधियों से सोनू निगम की फाइनल दर का कोटेशन बंद लिफाफे में फिर से लिया गया। जिस पर उन्होने 59 लाख की रुपए की दर भर दी। जिस पर मेला समिति ने 58 लाख रुपए में सोनू निगम को फाइनल कर लिया गया। इसके बाद पंजाबी कार्यक्रम की फाइनेंशियल बीड में आए कलाकारों के नामों पर चर्चा की गई। जिसमें गुरू रंधावा के नाम पर सहमति बनी। जिस पर सबसे कम दर डालने वाली स्टार इवेंट कंपनी से फाइनल दर बंद लिफाफे में ली गई। जिस पर 42 लाख रुपए अंतिम दर भरी गई। जिस पर मेला समिति ने 40 लाख रुपए में फाइनल कर लिया गया। आशापुरा माताजी मंदिर पर आयोजित होने वाले जागरण व भजन संध्या के लिए कुमार विशु की सहमति बनी। जिस पर सबसे कम दर डालने वाली इवेंट कंपनी क्लासिक रोवर्स से फाइनल दर ली गई। जिस पर उसने बंद लिफाफे में 5.50 लाख की दर दी।
जिसको नेगोशियसन कर 5 लाख रुपए में फाइनल किया गया। वहीं गजल संध्या के लिए आर्ची इवेंट कंपनी ने सबसे कम दर डाली, इससे बंद लिफाफे में दर ली गई। जिसमें 12.50 लाख की दर भरी गई। इसको नेगोशियसन कर इसी दर में फाइनल कर लिया गया। इसके बाद भजन संध्या के लिए अनूप जलोटा को फिर से बुलाने की सहमति बनी। इसके लिए निगम द्वारा 10.50 लाख में फाइनल किया गया।