सिंधू की चुनौती दूसरे दौर में समाप्त

चांगझू. विश्व चैंपियन और पांचवीं वरीय भारत की पीवी सिंधू का यहां चल रहे चाइना ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में गुरूवार को महिला एकल के दूसरे ही दौर में हार के साथ सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया। स्टार खिलाड़ी सिंधू ने टूनार्मेंट में चीनी खिलाड़ी ली जुईरूई के खिलाफ आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई थी लेकिन यहां वह गैर वरीय थाईलैंड की पोर्नपावी चोचूवोंग के हाथों लगभग एक घंटे तक चले तीन गेमों के संघर्ष में 21-12, 13-21, 19-21 से उलटफेर का शिकार बन गयीं। विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू इस मुकाबले से पहले तक तीनों मुकाबलों में पोर्नपावी को हरा चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में आॅल इंग्लैंड और इंडोनेशिया ओपन में लगातार दो बार थाई खिलाड़ी को पराजित किया था। लेकिन इस जीत से पोर्नपावी ने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना खाता खोल रिकार्ड 1-3 पहुंचा दिया। इस 58 मिनट के कड़े मुकाबले में हालांकि सिंधू ने बढ़िया शुरूआत करते हुये पहला गेम आसानी से 21-12 से जीता था, लेकिन पोर्नपावी ने बाकी दोनों गेमों में विश्व चैंपियन को पूरी तरह पछाड़ दिया। उन्होंने दूसरे गेम में 34 में से 21 अंक जीते जबकि सिंधू 13 अंक ही जीत सकीं। एक समय पोर्नपावी ने लगातार छह अंक लेकर सिंधू पर 15-7 की बढ़त बनाई और सेट जीत 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरे निर्णायक गेम में सिंधू ने कड़ा संघर्ष किया 6-6 पर बराबरी की। सिंधू ने लगातार चार अंक लेकर 12-7 की बढ़त बनाई लेकिन थाई खिलाड़ी अंक बटोरती रहीं और आखिरी में लगातार छह अंक लेकर उन्होंने 21-19 से करीब से सेट और मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *