संदेश न्यूज। कोटा.
बारां रोड स्थित सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, कोटा में 64 वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर-14) सम्पन्न हुई । जिसमें सिंघानिया की टीम विजेता रही । प्रतियोगिता का प्रारंभ दिनांक 02 सितम्बर 2019 को सिंघानिया के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर किया गया था। प्रतियोगिता में कोटा जिले की सरकारी व निजी स्कूलों की कुल 28 टीमों ने भाग लिया। छात्र वर्ग (अंडर-14) 16 टीमें व छात्रा वर्ग (अंडर-14) 12 टीमों ने सहभागिता दर्ज की। विभिन्न चरणों में हुए मैचों में श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची छात्र वर्ग में बक्शी स्प्रिंगडेल्स एवं सिंघानिया विद्यालय की टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला रहा जिसमें सिंघानिया की टीम ने बक्शी स्प्रिंगडेल्स को 1 पारी 3 अंको से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं छात्रा वर्ग में शिवज्योति एवं सिंघानिया स्कूल ने फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपना स्थान बनाया एवं 1 पारी 10 अंकों से सिंघानिया स्कूल की टीम विजेता रही। उपप्राचार्या श्रीमती अंजली चैधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों का उद्देश्य सहयोग, स्वास्थ्य एवं अनुशासन की सीख देना है।