श्रद्धा कपूर और प्रभास स्टारर ‘साहो’ शुक्रवार को रिलीज हो गई और आखिरकार इस मच अवेटेड फिल्म के लिए लोगों का इंतजार खत्म हो गया। शुरुआत से ही यह फिल्म अपने ऐक्शन सीन को लेकर चर्चा में बनी रही। ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास ने इस फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री की है। वहीं, अब फिल्मफेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘साहो’ ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की दो तस्वीरें पोस्ट हुई हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक श्रद्धा कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज और विडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा वह स्टाइल सेंस को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। श्रद्धा कपूर इस साल अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी रही हैं। शुक्रवार (30 अगस्त ) को ‘साहो’ के रिलीज होने के एक सप्ताह बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 350 करोड़ के बजट में तैयार श्रद्धा और प्रभास की ऐक्शन फिल्म ‘साहो’ पहले इसी महीने 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट को 30 अगस्त कर दिया गया था। श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। यह फिल्म हिंदी समेत अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई।
