संदेश न्यूज। कोटा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 2 से 9 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर आरडी मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाते हुए दायित्वों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं आदर्शों को युवा पीढी तक पहुंचाने के लिए इन कार्यक्रमों में आमजन की भागीदारी के साथ विद्यार्थियों को भी अधिक से अधिक जोड़ा जाए। कार्यक्रमों में प्रत्येक आयु वर्ग को लाभान्वित करने वाले कार्यक्रमों, योजनाओं तथा गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शहर के प्रमुख 7 चौराहों पर होर्डिंग लगवाने, शहर में स्थित गांधीजी की प्रतिमाओं एवं पार्कों की विशेष साफ-सफाई करवाने व लाईटिंग करवाने के निर्देश दिए। जनसंपर्क विभाग को उन्होंने होर्डिंग की डिजाइन तैयार करवाकर भिजवाने तथा सभी विभागों को आयोजन का डाटाबेस तैयार कर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एसीईओ जिला परिषद अथवा उपनिदेशक जनसम्पर्क को भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में आयोजन समिति के संयोजक पंकज मेहता, सहसंयोजक संदीप दिवाकर, सचिव यूआईटी भवानीसिंह पालावत, एसीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गांधी जयंती पर ये होंगे कार्यक्रम: जिले में 2 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे गांधी चौक से महात्मा गांधी स्कूल तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 8 बजे जिला कारागृह में रामधुन एवं गांधीजी के भजन होंगे, सुबह 8.30 बजे गांधी उद्यान चम्बल गार्डन के पास गांधीजी के भजन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे जिला कारागृह से सजा पूरी करने वाले कैदियों की रिहाई होगी। जिले में 20 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। थानेवार शांति समिति की बैठकें आयोजित की जाएगी।
महात्मा गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी. जयन्ती पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे गांधी चौक रामपुरा पर विचारगोष्ठी, 4 अक्टूबर को शाम 4 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय गुमानपुरा में महात्मा गांधी के सत्य,अहिंसा एवं उनके सिद्वान्तों एवं मूल्यों पर गोष्ठी, 5 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी के अग्रिम संगठनों व विभागों एवं प्रकोष्ठों द्वारा सुबह 10 बजे पदयात्रा, 6 अक्टूबर को प्रभातफेरी, 7 अक्टूबर को श्रमदान व विचारगोष्ठी आदि कार्यक्रम होंगे।
सत्याग्रह का रास्ता कठिन, लेकिन अचूक: डॉ. अमृता दुहन
सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 1 सितम्बर से आयोजित की जा रही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी का ज्ञान प्रतियोगिता के अंतिम सप्ताह के विजेताओं के परिणाम सोमवार को आईपीएस अमृता दुहन द्वारा निकाले गए। इस मौके पर उन्होंने कहा की गांधी का ज्ञान, उर्जा, सन्देश का महासागर है। इसे हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते। सत्याग्रह के मार्ग कठिन अवश्य है परन्तु जो व्यक्ति उस मार्ग पर चल लेगा उसके लिए जीत निश्चित है। डॉ. निधि प्रजापति ने बताया कि चौथे सप्ताह के विजेता गिरिराज सुमन, छत्तीसगढ़ के अजय पटेल, जयपुर से डॉ. संपर्क आचार्य, बूंदी से रेहाना चिश्ती, विकास भारिया, कोटा से प्रीति डेनी और पूजा विजयवर्गीय रहे। अब तक के सभी 30 विजेताओं को गांधी जयंती के दिन स्काउट एंड गाइड मुख्यालय पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।