‘शोभायात्रा मार्ग में आ रही समस्याओं का त्वरित हो समाधान’

संदेश न्यूज। कोटा.
नए कोटा में निकाले जाने वाले अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग का कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारी व अनंत चतुर्दशी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने महावीर नगर, तलवंडी, जवाहर नगर सहित कई जगहों को देखा। इस दौरान विधायक शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की समय रहते हुए जो भी जुलूस मार्ग में व्यवधान आ रहा है, उन्हें चिन्हित कर दूर किया जाए। विधायक शर्मा ने गणेशजी की प्रतिमाओं की ऊंचाई को देखते हुए केईडीएल के अधिकारियों को विद्युत तार ऊंचा करने, मार्ग में आने वाले पेडों की छटनी करने व जहां रोशनी कम हैं, वहां लाइट की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगम के अधिकारियों को कहा कि वे त्वरित रूप से जहां गड्डे हो रहे हैं, उन्हें भरे वहीं नाली पटान जहां टूटे हुए हैं उन्हें भी दुरस्त करें। इसके साथ ही मार्ग में जहां भी व्यवधान उत्पन्न दिखाई दे उसका समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि गुरूवार से ही इन कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा और समय से पूर्व पेच वर्क व अन्य कार्य कर दिए जाएंगे। विधायक ने भीतरिया कुण्ड में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन के लिए पर्याप्त मात्रा में नाव व किसी हादसे से बचने के लिए माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के रमेश राठौर ने बताया कि करीब 15 साल से यहां जुलूस निकाला जा रहा है, उसे देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। यहां करीब 40 झांकियां, 7 अखाडे, भजन मंडलिया, गरबा टोली सहित कई लोग शामिल होते हैं, स्वागत द्वार, खाने के स्टॉल, बेनर पोस्टर सहित कई व्यवस्थाएं रहती है। इस अवसर पर पार्षद गोपाल राम मंडा, कीर्तिकांत गोयल, धनराज गुर्जर, विपिन जोशी, सुरेश सुवालका, सत्येन्द्र यादव, नवीन खत्री, कनिष्क शर्मा, विष्णु मेवाडा, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने किया अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग में पैदल मार्च 
जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को अनन्त चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग का अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) आरडी मीणा की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने मार्ग की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान चिन्हित स्थानों का मुआयना कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान सूरजपोल दरवाजा, राजदूत कार्यालय रोड, कैथूनीपोल, पुराना फर्नीचर मार्केट, श्रीपुरा, सर्राफा मार्केट, पुराना बस स्टेंड, रामपुरा, आर्य समाज रोड, जयपुर गोल्डन व किशोर सागर तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान यूआईटी के सचिव भवानीसिंह पालावत, नगर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश मील, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम प्रेमशंकर शर्मा, केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता नरेश जोशी आदि मौजूद थे। आरडी मीणा ने इस अवसर पर सभी धर्म के लोगों से धार्मिक आयोजनों के द्वारा आपसी भाईचारे एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *