संदेश न्यूज। कोटा.
राज्य सरकार द्वारा जारी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची में शामिल आरएएस वासुदेव मालावत ने बुधवार को एडीएम प्रशासन कोटा के पद से रीलिव होकर नगर निगम में आयुक्त के पद पर जॉइन कर लिया। नवनियुक्त आयुक्त मालावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोटा शहर में लंबे समय से हूं तो यहां की प्रमुख समस्याएं आवारा जानवर, सफाई, रोड लाइट आदि समस्याओं से अवगत हूं, अब इन समस्याओं के समाधान के बारे अध्ययन कर उनके समाधान की योजना बनाएंगे। ताकि आमजन को इन समस्याओं से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका अभी दशहरे मेले पर फोकस है, इसको भव्य रूप देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा। रोड लाइट की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी के अधिकारियों को रोड लाइटें ठीक करने के लिए पाबंद करेंगे, फिर भी नहीं माने तो पेनल्टी लगाई जाएगी।
कांगे्रस पार्षद दल ने भी स्वागत किया
आयुक्त वासुदेव मालावत का कांगे्रस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका ने कहा कि मेले में होने वाले पंजाबी नाइट कार्यक्रम में गुरू रंधावा का कार्यक्रम 40 लाख रुपए में तय किया गया है, जबकि उसकी दर ही 10-12 लाख रुपए हैं। इस बारे में जांच कराएं, वहीं पार्षद दिलीप पाठक ने कहा कि शहर की रोड लाइट व्यवस्था काफी खराब है, हर मार्ग में रोड लाइटें खराब है, इनको मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी किसी की भी सुन रहे, मनमानी किए हुए हैं। इस दौरान पार्षद शमा मिर्जा, मोहम्मद हुसैन मोम्दा, मोनू कुमारी, कांगे्रस नेता आसिफ मिर्जा, विनोद पारेता सहित अन्य मौजूद रहे।
महापौर, उपमहापौर व पार्षदों ने किया आयुक्त का स्वागत
नवनियुक्त आयुक्त मालावत ने पदभार ग्रहण करने के बाद महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास से महापौर कक्ष में उनसे भेंट की। महापौर व उपमहापौर ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर महेश गौत्तम लल्ली, मीना प्रजापति, कृष्णमुरारी सामरिया, मधु कंवर, राममोहन मित्र बाबला, गिर्राज महावर सहित कई पार्षद मौजूद रहे। इसी तरह आयुक्त कक्ष में निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़, रामपुरा जोन उपायुक्त राजपाल सिंह, विज्ञान नगर जोन उपायुक्त ममता तिवाड़ी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।