लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले में हलसी थाना क्षेत्र के तरहारी मोड़ के निकट मस्जिद गली में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थानीय नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोजपा के हलसी प्रखंड के अध्यक्ष गोरेलाल पासवान कल रात शराब पीकर मस्जिद गली में हंगामा कर रहे थे। स्थानीय लोगों के समझाने का बाद जब वह नहीं माने तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोजपा प्रखंड अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार श्री पासवान को आज जेल भेज दिया गया है।