भभुआ. बिहार के कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। भरखर गांव में महेंद्र राम का किसी बात को लेकर कल देर रात पत्नी सरोज देवी (30) से झगड़ा हो गया। शराब के नशे में धुत्त महेंद्र ने सरोज की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हत्यारे पति की गिरफ्तारी का छापेमारी कर रही है।