संदेश न्यूज। कोटा.
एक शिक्षिका ने जब अपने क्लास के बच्चों को गैलरी में टपकते पानी के बीच देखा तो अपने वेतन से स्कूल में दो कमरे बनवा दिए। ताकि बच्चे आराम से पढ़ सकें। कोटा की इस शिक्षिका ने अपने स्कूल को अपने बूते संवारने के जिम्मा उठाया है। कोटा के गोपाल मिल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल में भवन की गैलरी में पढ़ना स्कूली बच्चों की मजबूरी थी, क्योंकि छत टपकती थी और दरकती थी। वहां पर तैनात शिक्षिका मिथलेश यादव ने स्कूली बच्चों की शिक्षा का महत्व समझते हुए समाज के विकास में भागीदारी निभाते हुए अपने वेतन से 1 लाख 50 हजार रुपए लगाकर स्कूल में दो कमरों का निर्माण करवाया और उन्हें स्कूल को समर्पित कर दिया। मिथलेश यादव के पति एमबीएस अस्पताल में चिकित्सक हैं। डॉ. राजेश सागर एवं उनकी पत्नी शिक्षिका मिथलेश यादव ने शुक्रवार को एक सादा कार्यक्रम में ये कक्ष स्कूल के छात्रों को भेंट कर दिए। इस दौरान समाजसेवी डॉ. एकता धारीवाल एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका भी उपस्थित थे।