शिवपुरी.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस के निकट सिंध नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए श्रद्धालु पर विसर्जन के पूर्व मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें चार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोलारस में श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। कल उसका विसर्जन करने के लिए श्रद्धालु कोलारस के पास ग्राम गोरा टीला पहुंचे, जहां से सिंध नदी निकली है। उसमें विसर्जन करना था। विसर्जन के पूर्व एक पेड़ के नीचे प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की और अगरबत्ती जलाई अगरबत्ती का धुआं जब उठा तो पेड़ के ऊपर लगा मधुमक्खियों का छत्ता तक अगरबत्ती का धुआं पहुंचा और मधुमक्खियां उड़ने लगी। इस बीच मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं को काटना शुरू कर दिया। मधुमक्खी काटने के 12 श्रद्धालु उपचार के लिए कोलारस लाए गए जहां से निवेश जिंदल एवं तीन अन्य श्रद्धालुओं को उपचार के लिए शिवपुरी रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।