विराट की बादशाहत छिनी, बुमराह-हनुमा की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान आॅस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को गंवा बैठे हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। भारत के वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कल 2-0 से हराने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट ने अपना नंबर एक स्थान गंवा दिया। भारत ने एंटीगा में पहला टेस्ट 318 रन से जीता था जबकि किंग्सटन में दूसरा टेस्ट उसने सोमवार को 257 रन से जीता। किंग्सटन मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट्रिक सहित छह विकेट लेने वाले बुमराह अपनी सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इसी मैच में पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले हनुमा ने 40 स्थान की गगनचुंबी छलांग लगायी है और वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट को इस सीरीज में कुछ खराब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा। वह दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए। इस सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक बनाए। उन्हें सात रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए। विराट के अब 903 रेटिंग अंक हैं। एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट से बाहर रहे स्मिथ फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं और उनके तथा विराट के बीच मात्र एक रेटिंग अंक का फासला है। स्मिथ के 904 रेटिंग अंक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *