विद्यार्थी ही विश्वविद्यालय की असली पूंजी: प्रो.गुप्ता

कोटा. कल जो पौधे थे, आज पेड़ हो गए, छांव और फल देने लगे हैं। यह तपस्या और साधना का फल है। विश्वविद्यालय हो या कोई भी शिक्षण संस्थान, वहां की असली पूंजी या फल उसके विद्यार्थी ही होते हैं। विद्यार्थियों से ही विश्वविद्यालय जाना जाता है। पूर्व छात्र संगठन अपने शिक्षण संस्थानों के बारे में इसी तरह विचार करें और विकास में योगदान दें। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.ए.गुप्ता ने रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में ओ बैच पूर्व छात्र परिषद इरोज वेलफेयर सोसायटी तथा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव सुनीता डागा ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पूर्व छात्र अपने शिक्षण संस्थान के विकास के लिए योगदान देना चाहते हैं। एलन के सहयोग से यहां विश्वविद्यालय और हरा-भरा हो जाएगा। इससे यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी सीख मिलेगी। विशिष्ट अतिथि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा के स्टूडेंट्स देश-विदेश ही नहीं वरन कोटा कोचिंग को आगे ले जाने में बड़ा योगदान दे रहे हैं। यहां के स्टूडेंट्स ने बेस्ट टीचर्स के रूप में पूरे देश में नाम किया है और इसी कारण आज पूरे देश से विद्यार्थी कोटा पढ़ने आ रहे हैं। डीन फेकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग प्रो.ए.के.माथुर ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज आरटीयू और इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अपना नाम स्थापित कर चुका है। ओ बैच पूर्व छात्र परिषद इरोज वेलफेयर सोसायटी के बारे में अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा ने जानकारी दी। संचालन छात्र परिषद के मनीष जैन ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.राजीव गुप्ता, प्रो.विवेक पाण्डे, प्रो.भारत सुनेजा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *