लखनऊ.
ले.जनरल इकरूप सिंह घुमन ने मंगलवार को लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय में ले जनरल घुमन ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने ले जनरल अभय कृष्णा की जगह ली है जो 30 सितंबर को सेवानिवृत हो चुके हैं। इससे पहले ले जनरल घुमन रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय में डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ (इंफार्मेशन सिस्टम एवं ट्रेनिंग) के पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद उन्हें सम्मान गारद प्रस्तुत किया गया। जून 1981 में ब्रिगेड आॅफ गार्ड में कमीशन प्राप्त ले.जनरल इकरूप सिंह घुमन ने नेशनल डिफेंस अकादमी खड़गवासला तथा देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।