इंदौर. सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत खरीदी होने से शक्कर के हाजिर भाव मजबूती लिए बताए गए, इससे शक्कर के भाव में 60 रुपये तक का इजाफा हुआ। मांग से खोपरा गोला मजबूत रहा। साबूदाना, हल्दी तथा खोपरा बूरा में उठाव सामान्य बताया गया। स्थानीय किराना बाजार में बीते सप्ताह ग्राहकी सुधार लिये रही। सोमवार को शक्कर 3400 से 3440 रुपये प्रति क्विंटल खुली। जो सप्ताहांत 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 3500 से 3510 रुपये बिकी। कारोबार के अंतिम दिन शक्कर 3460 से 3480 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही। खोपरा गोला में मांग से हाजिर भाव ऊंचे बोले गए। सप्ताहांत खोपरा गोला 154 से 170 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुलकर 157 से 174 रुपये प्रति किलो बिका। खोपरा बूरा-साबूदाना में खरीदी से भाव मजबूत रहे।