संदेश न्यूज। कोटा.
लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम हमदर्द ने कुन्हाड़ी स्थित हनुमानगढ़ी, बालापुरा, सकतपुरा व कुन्हाड़ी बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री बांटने का कार्य किया। वहां के लोगों के हाल जाने। उन लोगों की चिंता अब अपने आशियानों को लेकर है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे अपने आशियानों को फिर से कैसे बनाएं। लायंस क्लब कोटा टेक्नो ने लगातार सातवें दिन भी भोजन पैकेट वितरण किए, पुनर्वास किट व वस्त्रों का वितरण किया। राहत कार्य टीम में शामिल दीपक गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, रचना गोयल, डॉ. प्रियंका सैनी, टीम जीवनदाता से मनोज जैन, दीपक सबरवाल, टीम हमदर्द से पहुंचे रुचिका जैन, नमन गुप्ता, रविन्द्र सुमन, दीपक चतुर्वेदी, राजीव वाष्णेय, अरविंद शर्मा, राजीव कुमार चौहान आदि ने एक-एक घर पहुंचकर लोगों के हाल जाने व उनकी मदद की। क्लब अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि मिनी पुनर्वास किट में साबुन, तेल, कंघा, तौलिया, साबुनदानी, चाकू, टूथपेस्ट, छन्नी, अगरबत्ती, कपड़े धोने का साबुन, टॉर्च, टूथब्रश आदि शामिल हैं। हनुमानगढ़ी व बालापुरा में लगभग दो सौ परिवारों को पुनर्वास किट बांटे गए। साथ ही पांच सौ भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए। टीम के सभी सदस्यों ने एक-एक बच्चे को अपने हाथों से ड्रेस पहनाकर उसे खुश कर गिफ्ट दिया।