रिलेक्सो ने लाँच की फुटवेयर की नयी रेंज

नई दिल्ली.
फुटवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलेक्सो ने हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुये नयी रेंज लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां समाप्त इंडिया इंटरनेशनल फुटवेयर मेला 2019 के दौरान नयी रेंज लाँच की। कंपनी के प्रबंध निदेशक रमेश कुमार दुआ ने यह जानकारी देते हुये कहा कि उनकी कंपनी हर वर्ष करीब 400 नये उत्पाद लाँच करती है। इसमें स्लिपर से लेकर स्पोर्ट शू तक शामिल है। नये उत्पाद इस मेले में प्रदर्शित किये गये थे जिसको बेहतर प्रतिसाद मिले हैं। कंपनी के कारोबार में दहाई अंकों में वृद्धि बनी हुयी है और अर्थव्यवस्था में आयी सुस्ती से उनके कारोबार पर कोई विशेष असर नहीं दिख रहा है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किये जाने के आद अनौपचारिक से कारोबार औपचारिक बन रहा है और यह परिवर्तन काल है और इसका असर भारतीय फुटवेयर उद्योग पर भी हुआ है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत इस क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनायें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *