नई दिल्ली.
पूर्व वित्त मंत्री एवं मशहूर अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दोनों सीटों के उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे। जेटली उत्तर प्रदेश और जेठमलानी बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गये थे लेकिन 24 अगस्त को जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और आठ सितंबर को जेठमलानी का निधन हुआ। इनके निधन के कारण ही ये दोनों सीटें खाली हुई थी। जेटली की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि दो अप्रैल 2024 को पूरी होनी थी जबकि जेठमलानी की अवधि सात जुलाई 2022 को पूरी होनी थी। इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को और नाम वापस लेने की तिथि नौ अक्टूबर को होगी तथा मतदान 16 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से चार बजे तक कराये जायेंगे और शाम पांच बजे मतों की गिनती शुरू होगी। चुनावी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।