कोटा. राजकीय विधि महाविद्यालय में मुख्य अतिथी कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक एए हनफी मुख्य अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य चन्द्रजीत सिंह ने की। राजकीय विधी महाविद्यालय के नव प्रांगण में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्लभ चौहान ने बताया कि हनफी ने गुरू शिष्य परम्पराओं को आगे ले जाने की बात कही, साथ ही इन्टरनेट व मोबाइल के युग में भी ऐसी स्वस्थ्य परम्पराओं का आयोजन करने पर शाला परिवार को बधाई दी गई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सुमन, मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष निर्मला मीणा, महासचिव हिपा निम्बेल, संयुक्त सचिव सुष्मिता सुवालका, लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान राजेंद्र मेघवाल, अफसाना, अफरोज, त्रिवेणी, गोपाल रेबारी, अक्लाख, राहुल, सोरभ, प्रणव, हरीष, नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।