नई दिल्ली.
राष्ट्रीय राजधानी के बख्तावरपुर में चार लोग यमुना नदी में डूब गये जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लापता हैं। यह घटना बख्तावरपुर ठोकर संख्या 17 के पास उस समय हुई जब ये लोग को गुरुवार देर शाम गणेश विसर्जन के बाद नदी में स्नान कर रहे थे। कल शाम कम रोशनी के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ। शुक्रवार सुबह 0615 बजे फिर से बचाव अभियान शुरू करने पर दो पुरुषों के शव बरामद हुए जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।