ह्यूस्टन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा पर पहुंचने के बाद रविवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल से मिले जो उनसे मिलने के बाद बेहद भावुक दिखाई दिए। मोदी ने इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के साथ ह्यनमस्ते शारदे देवीह्ण श्लोक का उच्चारण भी किया जिसके अंत में नमो नम: शब्द का उल्लेख किया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लोगों समेत मानवता के बेहतरी के लिए प्राथना भी की गयी। श्री मोदी ने इस दौरान नमो-नमो का उल्लेख भी किया जिसके बाद पूरा प्रतिनिधि मंडल अपने आप को हसने से नहीं रोक सका। मोदी से मिलने के बाद गद गद दिखाए दे रहे प्रतिनिधि मंडल ने उनकी खूब प्रशंसा की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करने वाले सुरिंदर कौल ने श्री मोदी से मिलने के बाद कहा,ह्लजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से श्री मोदी को धन्यवाद दिया।ह्व उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बातचीत के दौरान हम से कहा, ह्लकश्मीरी पंडितों ने बहुत कुछ सहा है। अब हमें एक साथ मिलकर नया कश्मीर बनाना है।ह्व इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ह्लह्यूस्टन में कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने भारत की प्रगति और हर भारतीय के सशक्तीकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों का पुरजोर समर्थन किया।ह्व मोदी इस दौरान सिख और दाउदी बोहरा समुदायें के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की।